नशे से दूरी है जरूरी के उद्देश्य से निकाली गयी साईकिल रैली

ग्वालियर. मंगलवार की सुबह 8 बजे कटोराताल से नशे से दूरी-है जरूरी विषय पर नशा मुक्शि के लिये एक जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करने के उद्देश्य से क्रियान्वयन से जन भागीदारी से साईकिल रैली निकाली गयी। यह रैली कटोराताल से अचलेश्वर मंदिर, इंदरगंज चौराहा, ऊंट पुल, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज से होते महाराज बाड़ा पर पहुंचकर संपन्न हुई है। रैली में आईजी अरविंद सक्सैना, डीआईजी अमित सांघी, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एएसपी सुमन गुर्जर, सीएसपी झांसी रोड हिना खान और टीआई पुलिस बल छात्रों के साथ चल रहे थे।
महाराज बाड़े पर सपन्न हुई साईकिल रैली में शामिल लोगों को आईजी अरविंद सक्सैना ने सभी को नशे से दूर रहकर एक अच्छे नागरिक बनने की शपथ दिलाई गयी।