6वीं मंजिल गिरी 4 साल की बच्ची हुई मौत, माता-पिता चेकअप कराने भिंड से आये थे

ग्वालियर. बुधवार की सुबह 7 बजे सागरताल रोड स्थित एक सरकारी मल्टी से 4 साल की बच्ची की गिरने से मौत हो गयी। मनु तोमर के माता-पिता भिंड जिले के गोहद में चिमथा गांव के निवासी है। पेरेंट्स उसे मंगलवार को डॉक्टर से चेकअप कराने के लिये ग्वालियर लाये थे।
वह अपनी बहन कल्पना सिकरवार के छठी मंजिल पर बने फ्लैट नम्बर 602 में रूके थे। घटना के समय बच्ची बेड पर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह खिड़की तक पहुंच गयी और नीचे गिर गयी। उसके गिरने की भनक लगते ही परिजन नीचे पहुंचे और बच्ची को फौरन अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुचंी। तब तक परिजन बच्ची के शव को लेकर अपने गांव के लिये निकल चुके थे। पुलिस जांच कर रही है।