हरसी बांध का 870 फीट के पार पहुंचा, प्रशासन ने नदी से दूर रहने की दी सलाह, बनाये सेफ हाउस

हरसी बांध के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ गया है।
ग्वालियर. डबरा के हरसी बांध के केचमेंट एरिया में लगातार वर्षा से बांध का जलस्तर बढ़कर 870 फीट से ऊपर पहुंच गया है। बेस्ट वियर से 1 फीट 2 इंच तक पानी बह रहा है। इससे सिंध और पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। धोबट गांव से शिवपुरी जिले को जोड़ने वाले मार्ग पर एक फीट तक पानी भर गया है। हरसी बांध से क्षेत्र में सिंचाई के लिये नहर से पानी दिया जाता है। जुलाई के पहले हफ्ते में ही बांध क्षमात से अधिक भर गया है। प्रशासन ने हरसी हाईलेवल नहर का गुरूवार की दोपहर में खोल दिया है। इससे किसानों को धान की फसल के लिये पर्याप्त पानी मिल सकेगा। पार्वती और सिंध नदी के किनारे बसे गांवों में प्रशासन सतर्क है।
2 दिनों के लिये वर्षा का अलर्ट
आगामी 2 दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने नदी किनार रहने वाले नागरिकों को मुनादी करवाकर नदी से दूर रहने की सलाह दी है। डबरा के एसडीएम दिव्यांशु चौधरी ने बताया कि राजस्व और नगरपालिका की टीमें उन क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगी जो पहले बाढ़ से प्रभावित हुए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गयी है।
डबरा में बनाए गए सेफ हाउस
एसडीएम ने कहा कि अपने घर की दूसरी मंजिल पर ही रहे। डबरा के ग्रामीण अंचल की 26 पंचायत चिह्नित की गई है, जो नदी से लगी हुई है। यहां पहले से ही तैयारी के तौर पर सेफ हाउस बना दिए गए हैं। पंचायत भवन हो या आंगनबाड़ी केंद्र सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि नंदू के डेरा के क्षेत्र में पिछली बार आई बाढ़ के बाद आज गुरुवार शाम क्षेत्र का निरीक्षण किया गाया। लोगों को बताया गया कि वह पहले ही अपनी व्यवस्था कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाए, ताकि पिछली बार की तरह परेशानी का सामना न करना पड़े। एसडीएम ने बताया कि कहा कि एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया है। जो आज डबरा पहुंच जाएगी और पूरे क्षेत्र पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।