ग्वालियर में तेज बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, रॉक्सी अंडरब्रिज में फंसी कार

ग्वालियर. शहर में लगातार बारिश में निचली बस्तियों के साथ ही पॉश कॉलोनियों में भी पानी भर गया। सबसे खराब स्थिति लक्ष्मीगंज स्थित जागृति नगर की रही। यहां बुधवार सुबह कमर से ऊपर तक पानी भर गया था। जागृति नगर में ये हालात थे कि लोग अपने अपने घरों से पानी निकालने में जुटे थे। यहां घर के किचन तक में पानी भरा था और बरसाती पानी में किचन के बर्तन तैर रहे थे।


पानी में बाइकें तक पूरी तरह डूब गई
शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। सडकों पर वाहनों के पहिए पानी में डूबते नजर आए वहीं निचली बस्तियों में घरों में कमर तक पानी भर गया। नदियों के साथ नालियां भी तेजी से बहने लगीं। स्थिति इतनी खराब थी कि पानी में बाइकें तक पूरी तरह डूब गई थी।

रॉक्सी अंडरब्रिज में फंसी कार, राहगीर ने किया रेस्क्यू
वहीं शहर के रॉक्सी पुल अंडरब्रिज में पानी भर गया। इस दौरान एक कार चालक की जल्दबाजी उस पर भारी पड़ गई। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ अंडरब्रिज पार करने जैसे ही आगे बढ़ा, कार बीचों-बीच बंद होकर पानी में फंस गई। धीरे-धीरे कार के अंदर पानी भरने लगा, जिससे तीनों की जान खतरे में पड़ गई। ऐसे में रॉक्सी पुल के ऊपर से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और मदद की योजना बनाई। एक युवक ने पुल के ऊपर से कार की छत पर कूदकर चालक, उसकी पत्नी और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।