तिघरा के खोले गये 7 गेटों से 8 घंटे में निकला 21 की सप्लाई का पानी, कैथा का रास्ता बंद, पुलिस ने 6 युवकों को बचाया

ग्वालियर. तिघरा बांध से रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक 8 घंटे में लगभग 21 दिन का शहर को सप्लाई होने वाला करीब 250 एससीएफटी पानी बहा दिया गया। रात में तिघरा के 3 गेट खोले गये थे। लेकिन कैचमेंट इलाके में तेजी से पानी आने की वजह से बांध के जलस्तर 738 फीट पर नहीं आ रहा था। इस पर रात में 2 और गेट खोले गये और उनसे पानी की निकासी भी बढ़ाई गयी। इसके बाद सुबह 5.15 बजे बांध के गेट बन्द किये गये।
रविवार की रात बांध के गेट 8 बजे खोलने की तैयारी थी।लेकिन इसी बीच थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा के गश्ती दल को कैथा पुलिया के पास बांध के गेटों के नीचे आधा दर्जन युवक पानी में नहाते मिले। इस पर गेट खोलने की तैयारी रोकी गयी और युवकों को बाहर निकाल कर गेट खोले गये।
तिघरा बांध में पानी के बहाव क्षेत्र में 10 की संख्या में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इसके अलावा गश्ती दल भी निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को तिघरा गेट खोले जाने के बाद सांक नदी में पानी बढ़ने से बानमोर क्षेत्र में पुलिया पर पानी बढ़ गया। इस पानी के बीच खतरनाक तरीके से एक बोलेरो को निकालने का वीडियो में सोमवार को वायरल हुआ है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बांध से 8 घंटे में लगभग 250 एमसीएफटी पानी निकाला गया है। सोमवार को शाम 4 बजे तिघरा बांध का लेवल 738.05 फीट पर था। सोमवार को बांध के कैचमेंट में पानी नहीं गिरा है और पेहसारी से आ रहे पानी को रोक दिया गया है इसलिए बांध में पानी का लेवल स्थिर है। कैचमेंट में बरसात होने पर तिघरा का लेवल 738.30 से ऊपर बढ़ने पर फिर गेट खोले जाएंगे।