ग्वालियर में सबसे ज्यादा बारिश, अगले 7 दिन नॉन स्टॉप बारिश का अलर्ट

ग्वालियर. ग्वालियर चंबल संभाग में इस बार मानसून बिना ब्रेक के बरसा है। इस कारण सावन का महीना आने से पहले ही सिंचाई के बांध छलक गए। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश निवाड़ी जिले में है। उसके बाद ग्वालियर चंबल में हुई है। श्योपुर में औसत से 309 फीसदी व ग्वालियर में 244 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है। बारिश की स्थिति देखी जाए तो 2008 के बाद ऐसी बारिश हुई है। सावन आने से पहले ही बांध भर गए। जुलाई के अंत तक तिघरा बांध भी छलक जाएगा। क्योंकि तिघरा बारिश से 66 फीसदी भर चुका है। वर्ष 2008 में ऐसी बारिश हुई थी, जब सावन आने से पहले ही बांध भर गए थे।
17 जून से ग्वालियर पर छाया मानसून
दरअसल ग्वालियर चंबल संभाग में 17 जून को मानसून छा गया था। मानसून आने के बाद बारिश थमी नहीं। हल्की, मध्यम व भारी बारिश का दौर जारी रहा। इस कारण खरीफ की बोवनी नहीं हो सकी। इस बार ज्वार, बाजरा, तिल्ली की बोवनी नहीं हो सकी है। बांध भरने की वजह से धान की फसल अच्छी रहेगी।