डायल करें 112 और तत्काल मिलेगी पुलिस की मदद, 40 एफआरवी पहुंची ग्वालियर

ग्वालियर. यदि आपको पुलिस की सहायता चाहिये तो अब डायल 100 के बजाय 112 डायल करना होगा और कॉल करने के कुछ ही मिनटों में आपके पास फर्स्ट रिस्पॉंस व्हील (एफआरवी) आपके सामने होगी। डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी न केवल तत्काल सहायता देंगे बल्कि संकट की घड़ी से सुरक्षित बाहर निकालने में भी आपके के लिये मददगार होगी।
प्रदेश में 15 अगस्त से शुरू हुई नयी सेवा डायल 112 के तहत जिलों को वाहन आवंटित किय जा रहे है। ग्वालियर जोन का कुल 199 गाडि़यां मिली है।जिनमें से ग्वालियर जिले को 50 गाडि़यां उपलब्ध कराई जानी है। इनमें से 40 गाडि़यां ग्वालियर पहुंच चुकी है। शेष 10 गाड़ी जल्दी ही मिलेगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई DIAL-112 सेवा
DIAL-112 के तहत जिला पुलिस को शहरी क्षेत्रों के लिए स्कॉर्पियो और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बोलेरो या TUV गाड़ियां दी जा रही हैं। इन गाड़ियों में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
बॉडी कैमरा, जो पुलिसकर्मी की वर्दी पर लगा होगा और घटनास्थल की पूरी गतिविधियों को रिकॉर्ड करेगा। इसकी कनेक्टिविटी सीधे भोपाल स्थित कंट्रोल रूम से जुड़ी रहेगी।
डैशबोर्ड कैमरा और मोबाइल डेटा सर्वर, जो रीयल टाइम में सूचनाएं साझा करेंगे।
कॉल करते ही मोबाइल के माध्यम से सूचना संबंधित DIAL-112 टीम को तुरंत मिल जाएगी।
गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसकी विशेष सीट है, जिसे आपात स्थिति में एम्बुलेंस की तरह खोला जा सकता है। इसका लाभ सड़क हादसों में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में मिलेगा।