स्कूल में धर्मान्तरण की जांच करने गये बीआरसी से बजरंगदल के कार्यकर्त्ता ने की मारपीट, 2 पर एफआईआर दर्ज, एक गिरफ्तार

ग्वालियर. डबरा में धर्मान्तरण की शिकायत पर एक निजी स्कूल में जांच के लिये पहुंचे ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी)के साथ मारपीट का मामले नजर में आया है। एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को जंगीपुरा स्थित नावा कांति स्कूल में धर्मान्तरण की सूचना मिली थी, निर्देश मिलने पर सोमवार का बीआरसी विवेक चौखोटिया स्कूल पहुंचे। इस बीच बजरंग दल के कार्यकर्त्ता भी वहां पर आ गये। यहां बीआरसी से 2 युवकों ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी।
ईसाई धर्म से संबंधित मिली सामग्री
जांच में स्कूल से ईसाई धर्म से जुड़ी सामग्री मिली। 2 छात्रों के दस्तावेजों अलग-अलग नाम दर्ज पाये गये है। बीआरसी ने बरामद सामग्री को एक अलमारी को सील कर दिया।स्कूल के प्राचार्य अनिल निगम ने बताया है कि वह 7 साल से इस स्कूल में है। 8वीं तक के इस स्कूल में लगभग 70-80 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल के डायरेक्टर अब्राहम क्रांति है।
गलतफहमी में मारा
जांच के बीच एक युवक ने बीआरसी को गलतफहमी में थप्पड़ मार दिया। कुछ लोगों ने उन्हें एक कमरे में बन्द कर दिया। बजरंग दल कार्यकर्त्ताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। इसके बाद टीआई यशवंत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया है।