जूता फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने 25 फायर ब्रिगेड से फेंका गया पानी तभी जाकर 3 घंटे में आग पर पाया काबू

ग्वालियर. गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को जूता फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में 25 फायर ब्रिगेड लगानी पड़ी। जिन्हें आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का समय लगा। फैक्ट्री में रखे रबड़, फॉम और केमीकल के कारण से कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग में लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। पिन्टो पार्क इंडस्ट्रियल एरिया में कैलाश सायवनी की जूता फैक्ट्री है। फैक्ट्री में काफी माल भरा था। रात में फैक्ट्री के चौकीदार ने धुआं और आग की लपटें उठती देखी गयी।
तत्काल फैक्ट्री संचालक को खबर की गयी और साथ ही पुलिस और दमकल को भी फोन किया। नगरनिगम समेत शहर के अन्य इलाके में तैनात फायर ब्रिगेड लगभग 25 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गयी। आग पर पानी फेंकना शुरू कर दिया, सुबल लगभग 5 बजे आग शांत हुई।