शनि अमावस्या पर ऐंती पर्वत में आयोजित मेला में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, सुरक्षा में लगे 600 पुलिस के जवान

मुरैना. शनि पर्वत पर विश्व में एकमात्र मूत्रि रूप में विराजमान है। शनि अमावस्या के मौेके पर शनि देव के मंदिर पर जिला प्रशासन 2 दिवसीय शनि मेले का आयोजन करता है। मेले के लिये आयोजन समिति सहित स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एक दिन पूर्व शाम के समय उच्च अधिकारियों ने मेलास्थल का निरीक्षण किया है।
आपको बता दें कि कल शनिवार का शनि अमावस्या है जो शनिवार के दिन पड़ रही है। इसलिये इसका धार्मिक महत्व और भी बढ़ गया है। शनि पर्वत (ऐंती पर्वत) पर रामायणकालीन त्रेतायुक का शनिमंदिर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि लंकादहन के समय रावण के दरबार में बंदी शनिदेव का हनुमान जी ने शनि भगवान के कहने पर अपनी पूरी ताकत से फेंका था। तब शनि भगवान यहां इस पर्वत पर आकर गिरे थे और तपस्या कर अपनी शक्तियां अर्जित की थी।