डेढ़ बीघा जमीन पर भूमाफिया का कब्जा, गले में तख्तियां डालकर पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई बोले -न्याय दो या इच्छामृत्यु की अनुमति

ग्वालियर. एक किसान परिवार ने अपनी डेढ़ बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर अवैध कॉलोनी काटने से दुःखी और आहत होकर सामूहिक इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। यह पीडि़त किसान परिवार अपने गले में मुख्यमंत्री जी न्याय दो या इच्छामृत्यु की अनुमति दो लिखी हुईै तख्तियां डालकर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा था और न्याय की गुहार लगाई है। इस परिवार की डेढ़ बीघा जमीन पर 8 सदस्यों के पालन पोषण की जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने इस मामले में कार्यवाही का भरोसा किसान के परिवार को दिलाया है।
क्या है मामला
ग्वालियर करगंवा में रहने वाले सरनाम सिंह मिर्धा की धनेली में डेढ़ बीघा जमीन है। इस जमीन से उनके परिवार के 8 सदस्यों का पेट पलता है। इस जमीन पर रमेश परिहार और अन्य लोगों ने राजस्व कर्मचारियों से मिलकर फर्जी बटांकन आदेश करवा लिया। सिरनाम सिंह ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ मुरार एसडीएम कोर्ट में आवेदन लगाया। जिस पर कोर्ट ने स्टे आदेश दे दिया। लेकिन उसके बाद भी उनकी जमीन पर अमित परिहार, राजा परिहार, रमेश परिहार और उनके साथियों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया और यहां रोड डालकर कॉलोनी काटने लगे।
‘BNS एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी’
कलेक्टर का कहना है कि जमीन को लेकर स्थगन आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है तो BNS एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही बाउंड ओवर की कार्रवाई के साथ ही जो भी नियमानुसार होगा, इस परिवार की मदद भी की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी न्याय दो या इच्छामृत्यु की अनुमति दो
सिरनाम सिंह और उनके परिवार ने स्टे आदेश के साथ बिजौली थाने में शिकायत की, फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कई बाद थाने के चक्कर काटने के बाद निराश होकर उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। पूरा परिवार गले में तख्तियां डालकर जनसुनवाई में पहुंचा। तख्तियों पर लिखा था, मुख्यमंत्री जी न्याय दो या इच्छामृत्यु की अनुमति दो। परिवार का रोते बिलखते हुए दर्द भरी आवाज के साथ कहना है कि वह शिकायत कर के थक चुके हैं। अब उन्होंने CM से गुहार लगाई है कि उनको न्याय दो या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए।