गणेशोत्सव कार्यक्रम में नृत्य एवं भक्ति की छटा बिखरी

ग्वालियर- राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कथक नृत्य विभाग द्वारा आज गणेशोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, संकीर्तन एवं भजन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें भक्ति भाव और कला की अद्भुत संगति देखने को मिली। एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएँ अंशिका भोरे, मुस्कान जैन, शिवानी शर्मा, रुचि सिहारे और हिमा कश्यप ने गणेश संकीर्तन की सुंदर प्रस्तुति दी।
छात्रा साक्षी अरोड़ा ने भावपूर्ण गणेश वंदना प्रस्तुत की
वहीं, बी.पी.ए. द्वितीय वर्ष की ही छात्राएँ संजना भारद्वाज, नंदिनी जेरोनिया और नेहा जेरोनिया ने गणेश भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे, कुलसचिव  एवं वित्त नियंत्रक डॉ. आशुतोष खरे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आयोजन कथक नृत्य विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना झा के मार्गदर्शन में किया गया। यह महोत्सव विभाग द्वारा पिछले नौ वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. झा के नृत्य निर्देशन में विद्यार्थियों ने कथक नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। अंत में, विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना झा ने कुलपति, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक तथा ऑनलाइन जुड़े सभी दर्शकों का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।