प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित, मेयर इन काउंसिल को भेजा प्रस्ताव

ग्वालियर -नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित करने हेतु मेयर इन कॉउंसिल में प्रस्ताव भेजा।निगमायुक्त द्वारा मेयर इन काउंसिल में भेजे गये प्रस्ताव में बताया गया कि चेतकपुरी सड़क मामले में मेयर इन काउंसिल की स्वीकृति की प्रत्याशा में प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार को 04 जुलाई 2025 को निलंबित किया गया था तथा 21 जुलाई 2025 को आरोप पत्र जारी किया गया।
मेयर इन काउंसिल द्वारा उक्त प्रस्ताव पर चर्चा कर सर्व सहमति से निगमायुक्त के प्रतिवेदन को निरस्त किया गया। जिसके पश्चात प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल एवं सुरेश अहिरवार को 26 अगस्त 2025 को निगम सेवा में बहाल किया गया। इसके पश्चात उक्त दोनों अधिकारियों को जारी किये गये आरोप पत्र को लेकर संतोषजनक एवं बिन्दुवार प्रतिवाद प्रस्तुत नहीं किया गया जिसके लिये दोनों अधिकारियों के खिलाफ म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 14 अन्तर्गत विभागीय जांच संस्थित की जाने हेतु मेयर इन काउंसिल को प्रस्ताव भेजा।