किले को संवारने का दायित्व आगा खान ट्रस्ट को, ग्वालियर संभाग में टूरिज्म की अपार संभावनायें-शिवशेखर शुक्ला

ग्वालियर. किले पर राज्य पुरातत्व एवं संरक्षण की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण का दायित्व आगा खान एवं फॉर कल्चर को आयोजित रीजनल टूरिज्म कन्वलेव में सौंपा जायेगा। इसके साथ ही 10 साल एमओयू साइन किया जा चुका है। फूलबाग के इलाके में 17 करोड़ रूपये पर्यटन की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा। दो दिवसीय रीजनल कन्वलेव के अंतिम दिन सीएम मोहन यादव 21 इन्वेस्टर के साथ ऑडिटोरिया के पीछे बने 4 वीआईपी केबिन में वन-टू-वन चर्चा करेंगे। कॉन्वलेव में 18 कम्पनियों के आने का अनुमान है।
दो दिवसीय रीजनल कॉन्वलेव में राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय में कराये जा रहे विकास कार्यो का शिलान्यास किया जायेगा। टूरिज्म बोर्ड की एमडी विदिशा मुखर्जी ने बताया 4000-4500 करोड़ रूपये के निवेश होने का अनुमान है। 2 दिनों तक चलने वाली रीजनल कॉन्वलेब के अंतिम दिन 30 अगस्त को सीएम मोहन यादव शामिल होंगे।
ट्रायंगल की जगह डायमंड एंगल बनेगा टूरिज्म हब
एमपी टूरिज्म के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते बताया कि अभी दिल्ली-आगरा-जयपुर के ट्राय एंगल में आने वाले पर्यटकों को मध्यप्रदेश लाना चाहते हैं। जिससे यह डॉयमंड रिंग बन जाये। यहां पर फिल्म टूरिज्म की अपार संभावनायें है। किले को यूनेस्कों की सूची में जोड़ा जायेगा और धु्रपद को विश्व स्तर पर पहचाने दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुरैना के पहाडगढ़ में बने लिखी छाज को प्रमोट करेंगे। किले पर बनने वाले रोपवे का इतिहास मालूम नहीं है इस पर चर्चा करेंगे। शनिचरा बनी डीपीआर केन्द्र सरकार से फायनल होकर आने वाली है। किले पर कोई होटल बनाने की कोई प्लानिंग नहीं है। टी इलैयाराजा और विदिशा मुखर्जी स्पीकर के रूप में मौजूद रहेंगे।