अब दतिया स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस रूकेगी, संध्या राय दिखायेगी हरी झंडी

दतिया. रेलवे स्टेशन पर मंगलवार 13 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित ठहराव शुरू हो रहा है। यह सुविधा सांसद संध्या राय की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की स्वीकृति से लागू की गयी है। ट्रेन का दतिया में 2-2 मिनट का स्टॉपेज सुबह और शाम को दोनों समय रहेगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोजकुमार सिंह ने बताया की गाड़ी संख्या 22469 खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज दतिया स्टेशन पर सुबह 9.59 से 10.01 बजे तक और शाम को 6.42 बजे से 6.44 बजे तक रूकेगी।
वंदे भारत के दतिया स्टॉपेज की वजह से ग्वालियर स्टेशन पर शाम 7.28 से 7.33 बजे और झांसी स्टेशन पर सुबह 10.30 से 10.35 बजे का नया समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 11900 आगरा कैंट -वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस का करारी स्टेशन पर नया ठहराव सुबह 10.13 से 10.14 बजे तक रहेगा।
सांसद हरी झंडी दिखाएंगे
मंगलवार को सांसद संध्या राय स्वयं सड़क मार्ग से दतिया स्टेशन पहुंचेंगी और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। रेल प्रशासन ने आमजन से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने और यात्रा योजना में इसे शामिल करने की अपील की है।