शक्कर कारोबारी के बच्चे का अपहरण -पत्नी की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को लेकर फरार बदमाश

ग्वालियर. मुरार के सीपी कॉलोनी निवासी और शक्कर व्यापारी की पत्नी बच्चे शिवाय गुप्ता को प्रतिदिन की तरह स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस बीच पहले अपहरणकर्ता इंतजार कर रहे बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची झोंक कर शिवाय गुप्ता को छींनकर लाल बाइक से लेकर भाग गये। राहुल गुप्ता शक्कर के व्यापारी है। इन दोनों बदमाशों को दबोचने के लिये एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि शहर से निकलने वाले रास्तों पर नाके बन्दी कर दी गयी है।