दलित के अंतिम संस्कार को लेकर 6 घंटे तक चक्काजाम और हुआ पथराव

श्योपुर. सोमवार को दबंगों ने दलित युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया और इसके बाद परिजन ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है।
क्या है मामला
यह मामला लीलदा गांव का है, गांव का जगदीश जाटव बेंगलुरू में प्रायवेट नौकरी करता था। सड़क हादसे में 5 दिन पहले उसकी मौत हो गयी थीं सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे शव गांव लाया गया। इसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिये ले जाने लगे। आरोप है कि इस पर रावत समाज के लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बा सड़क पर शव रखकर विवाद शुरू हो गया। आक्रोषित परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था। विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। 6 घंटे के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये तैयार हुए। परिजनों ने शासकीय जमीन पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच लोगों ने एसडीएम ने इस शासकीय जमीन से दबंगों का कब्जा हटाये जाने की मांग रखी । इस पर एसडीएम ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया।