सिंधिया कन्या विद्यालय 8वाँ धरोहर फैस्ट में 250 छात्र- छात्राओं ने लिया भाग

ग्वालियर – सिंधिया कन्या विद्यालय में आठवाँ श्रीमंत माधव राव सिंधिया धरोहर फैस्ट का विद्यालय सभागार में भव्य शुभारम्भ हुआ। इस वर्ष इस उत्सव की थीम आसाम धरोहर है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 250 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी. कल्याण चक्रवर्ती, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, गवर्नमेंट ऑफ़ आसाम, डिपार्टमेंट ऑफ़ लेबर वेलफेयर, कल्चरल अफेयर्स, स्किल एंड एन्त्रेप्रेंयूर्शिप, उपस्थित थे । आप कई राज्यों और मंत्रालयों में उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं और सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।
सर्वप्रथम सत्रिया नृत्य (क्लासिकल डांस ऑफ आसाम) प्रतियोगिता विद्यालय सभागार में संपन्न हुई । सत्रिया शास्त्रीय नृत्य: सत्रिया असम का एक शास्त्रीय नृत्य है, जिसमें मुख्य रूप से भगवान श्री कृष्ण के जीवन को दर्शाया जाता है। जिसमें प्रत्येक विद्यालय की 1-1 छात्रा ने भाग लिया क्रमशः सिंधिया कन्या विद्यालय ने – गोपी नृत्य, राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक ने रामायण , सनबीम स्कूल, वरुणा ने श्री राम वंदना, माइल्स ब्रोंसन रेजिडेंशियल स्कूल गुहाटी ने राम सीता का चित्रण, केसी पब्लिक स्कूल, जम्मू ने कृष्ण महिमा, विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार ने कृष्ण वंदना, एल.के सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन ने भगवन श्री कृष्ण और संस्कार वैली स्कूल भोपाल ने कृष्ण रूप, आसाम वैली स्कूल, तेज़पुर, द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर -, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी, सनबीम स्कूल, लहरतारा तथा स्टपिंग स्टोन्स हाईस्कूल ने दशावतार का भव्य प्रदर्शन किया।
कल 26 अप्रैल प्रातः 10:30 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताएँ क्रमशः लोक गीत (फोक सांग ऑफ आसाम), लोक नृत्य (फोक डांस ऑफ आसाम), चित्रांकन (वॉटरकलर ऑन पेपर), गमुशा चित्रण (फैब्रिक पेंटिंग ऑन गमछा), आर्किटेक्चरल मर्वेलस ऑफ़ अहोम डायनेस्टी (ट्राइफोल्ड़ ब्रोशर), भसकारज्यो (टेराकोटा स्कल्पचर), पोथी चित्रकोण (मैनुस्क्रिप्ट पेंटिंग), रोंधोन शोइली (असामीस क्यूज़ीन) संपन्न होगी ।