10 वर्षीय बेटे के सिर पर कट्टा रखकर मां के उतरवाये झूमके, 3 बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर की लूट

ग्वालियर. ससुराल में आयोजित शादी में शामिल होकर वापिस लौट रहे लेबर सप्लायर व उसके 10 वर्षीय बेटे पर कट्टा अड़ाकर 3 बदमाश मििहला से सोने-चांदी की ज्वेलरी समेत नगदी लूट ले गये। घटना तिघरा थाना इलाके के कैथा का पुरा पुलिस के पास मंगलवार की शाम की है।
ब्दमाशों द्वारा जबरन कान की झुमकी छीनने से महिला के कान फट गये। बदमाशों के फरार होने केबाद पीडि़त दम्पत्ति ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच के बाद बदमाशों की घेराबंदी कराइ्र। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आये है। पुलिस ने जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशे तो उसमें लुटेरे कैद हो गये। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है।
क्या है घटनाक्रम
ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के ताल का पुरा निवासी नारायण सिंह कुशवाह (33) पुत्र श्यामलाल कुशवाह किसान और लेबर सप्लायर हैं। बीते रोज बिलगांव कैलारस में उसके साले के बेटे चंद्रभान कुशवाह की शादी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह पत्नी कमलेश कुशवाह और बेटे आशीष के साथ आया था। शादी का कार्यक्रम होने के बाद वह बाइक से पत्नी और बेटे को लेकर वापस आ रहा था। जब वह पगारा डैम के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन युवक बैठे दिखे, जो चेहरे पर साफी बांधे हुए थे। उनके निकलने के बाद वह भी उनके पीछे बाइक से आने लगे और जब वह कैथा गांव की पुलिया के पास एकांत स्थान पर पहुंचे तो बाइक सवारों ने उन्हें ओवर टेक कर रोका।
पिता-पुत्र को लिया निशाने पर महिला से की लूटपाट
बाइक रोकते ही 2 बदमाश बाइक से उतरकर आये और नारायण व उसके बेटे आशीष पर कट्टा अड़ा दिया। तीसरा बदमाश उसकी पत्नी के पास पहुंचा और गले से मंगलसूत्र लूट लियां। इसके बाद उसने कानों में पहली झूमकी और कमर पर बंधी करधनी भी झटका देकर तोड़ ली। बदमाशों द्वारा जबरन कानों की झुमकी खींचने पर कान फट गये, खून निकलने लगा। अब नारायण उसे बचाने पहुंचा तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी।
यह था बदमाशों का हुलिया
पीडि़त ने बताया कि तीनों बदमाश मुंह से साफी बांधे हुए थे, एक बदमाश सफेद शर्ट एवं सादा पेंट पहने था और सफेद रंग का कपड़ा मुंह पर बांधे था। दूसरा बदमाश मटमैले रंग की शर्ट एवं सादा पेंट पहने था और हल्के पीले रंग के कपड़े से मुंह बांधे था। तीसरा बदमाश शर्ट एवं सादा पेंट पहने हुए था और भगवा रंग के कपड़े से मुंह बांधे था। तीनों बदमाश नई उम्र के थे और उनकी बोली लोकल थी। पीड़ित ने बताया कि बदमाश करीब दो तोला सोने, आधा किलो चांदी व पांच हजार रुपए लूट कर ले गए थे।