एक के बदले 10 सिर लाकर दिखायें पीएम मोदी-जीतू पटवारी

ग्वालियर. 28 अप्रैल को संविधान बचाओ रैली के लिये पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर बोलते कहा कि धर्म पूछकर हत्या करना किसका षड़यंत्र है। पाकिस्तान, विदेशी ताकतें या नफरत फैलाने वालों का यह भारत सरकार की जांच का विषय है। लेकिन ऐसी हरकत करने वालों को जड़ से सखत्म कर देना चाहिये। उन्होंने कहा है कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने भारत सरकार को पूरा समर्थन दिया है। पीएम मोदी ने वर्ष 2014 से पहले कहा था कि वह एक कांटेंगे तो हम 10 सिर काटकर जायेंगे। अब मैं उनसे कहता हूं कि वह एक के बदले 10 सिर लाये ।हम उनके साथ है और वह यह करके दिखायें। एक सवाल का जबात देतें हुए था वह कांग्रेस कार्यालय में 28 अप्रैल को संविधान बचाओ रेली के संबंध पत्रकारों के सवालों के जबाव दे रहे थे। ग्वालियर में 28 अप्रैल (सोमवार) को कांग्रेस “संविधान बचाओ रैली” निकालेगी। कांग्रेस इस रैली के बाद महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल मैदान पर सभा का भी आयोजन करेगी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराया। बाबा साहब के साथ मिलकर संविधान बनाया और उसे लागू कराया। इसलिए संविधान की रक्षा की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की है। आज के समय में यदि संविधान को बचाने सबसे ज्यादा कोई संघर्ष कर रहा है तो वो हैं हमारे नेता राहुल गांधी। राहुल जी, खरगे जी ने देश में संविधान की रक्षा के लिए संदेश दिया। इस देश में गरीबों पर, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, जैनियों पर जो अत्याचार हो रहा है, इसका मतलब संविधान खतरे में है। क्या कारण है कि कुछ लोग ही आर्थिक संपन्न हो रहे हैं और देश के बाकी लोग गरीब हो रहे हैं? यही कारण है कि ग्वालियर में 28 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को बुलाया गया है। प्रदेश से पूर्व सीएम कमल नाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे।