कॉम्बिग गश्त में गिरफ्तार 413 गुण्डा व एचएस को किया चेक

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 158 स्थाई एवं 120 गिरफ्तारी सहित कुल 278 वारंटियों को किया गिरफ्तार और 413 गुण्डा, हिस्ट्रीषीटरों को किया चेक।
ग्वालियर। कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिंकंजा कसने के उद्देष्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में देर रात तक कॉम्बिंग गश्त किया गया। पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के ग्वालियर शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया।
पुलिस की कॉम्बिंग गश्त से जिले के बदमाशों में हडकंप देखने को मिला है। पुलिस के अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ थाना बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त  किया गया। इस दौरान उनके द्वारा फरारी बदमाशों , वारंटियों, गुण्डों, हिस्ट्रीषीटर बदमाशों एवं जिला बदर के आरोपियों की उनके घरों पर चैकिंग के साथ ही बैंक एटीएम एवं होटल, लॉज, धर्मषाला, ढाबों को भी चेक किया।
कॉम्बिग गश्त के दौरान पुलिस ने जिले में कुल 158 स्थाई वारंट, 120 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये साथ ही 219 गुण्डा एवं 194 हिस्ट्रीषीटरों को चेक किया। कॉम्बिग गश्त के दौरान थाना झांसीरोड एवं चीनोर में 01-01 इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अवैध शराब के थाना बहोड़ापुर में 02 एवं थाना महाराजपुरा, पुरानी छावनी, बेलगढ़ा में 01-01 प्रकरण दर्ज किया गया, साथ ही 03 अन्य प्रकरणों में भी अलग-अलग कार्यवाही की गई हैं।