4 मई को होगी नीट परीक्षा के लिये ग्वालियर में 26 केन्द्र बनाए गए

ग्वालियर – नीट परीक्षा के लिये ग्वालियर में 26 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 10 हजार 723 परीक्षार्थी नीट परीक्षा देंगे। नीट परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक होगी।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में नीट परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं। परीक्षा के लिये बनाए गए 26 केन्द्रों में से 13 – 13 परीक्षा केन्द्रों पर एक सिटी समन्वयक नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी केन्द्रीय विद्यालय नं.-1 के प्राचार्य श्री राजेश पाण्डेय (मोबा. 9796800810) एवं केन्द्रीय विद्यालय क्र.-3 के प्राचार्य श्री रोहित सक्सेना (मोबा. 9460475735) को सौंपी गई है।
नोडल अधिकारी श्री राजेश पाण्डेय के क्षेत्रांतर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र केनरा बैंक दाल बाजार तथा केनरा बैंक शिंदे की छावनी में रखे जायेंगे। इसी तरह नोडल अधिकारी श्री रोहित सक्सेना के क्षेत्र में आने वाले परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र केनरा बैंक शिंदे की छावनी तथा एसबीआई सिटी सेंटर में रखे जायेंगे।
परीक्षा दिवस के दिन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों द्वारा बैंक से पुलिस अभिरक्षा में पेपर लिए जायेंगे तथा परीक्षा उपरांत अपने-अपने नोडल अधिकारी कार्यालय प्राचार्य केवी – 1 तथा प्राचार्य केवी – 3 में जमा किए जायेंगे। पेपर की सामग्री कब प्राप्त करना है इसकी जानकारी एनटीए द्वारा दी जायेगी।