तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

ग्वालियर. टांकोली गांव में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कार का टायर फट गया, जिससे आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उटीला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी शिवम राजावत ने बताया कि मृतक की पहचान धौलपुर निवासी प्रेमपाल सिंह गहलौत के रूप में हुई है। वह भिंड की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही कार (क्रमांक MP 07 CE 9622) ने लापरवाही से टक्कर मार दी।

पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। शव को डेड हाउस में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्राथमिक जांच में हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार होना और टायर का अचानक फटना सामने आया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।