सड़क पर गुण्डागर्दी कर रहे बदमाशों को विधायक ने ललकारा, लेनदेन के विवाद में युवक को बदमाशों ने घेरा तो एमएलए ने बचाया

भिण्ड. एक युवक को बदमाशों ने घेरा तो एमएलए ने उन बन्दूक तान ली। विधायक का यह रूप देखकर बदमाश उल्टेपैर भाग लिये। मामला भिंड के लहार विधानसभा इलाके में गुरूवार की दोपहर का है। वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। लहार निवासी युवराज सिंह राजावत गुरूवार का अपनी गाड़ी से परिजन के साथ भिंड जा रहा था। रावतपुरा सानी मोड़ पर एक कार ने उसकी गाड़ी ओवर टेक करके रूकवाया। युवराज के गाड़ी रोकते ही कार से कुछ नकाबपोश युवक निकले और उनके हाथों में लाठी -डंडे थे।
युवकों ने युवराज को खींच गाड़ी से बाहर निकाला और उससे गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो मारपीट कर उतारू हो गये। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग इकट्ठा होने लगे।
विधायक ने गाड़ी रोकी और बंदूक निकाली
इसी बीच लहार विधायक अंबरीश शर्मा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने सड़क पर चल इस गुण्डागर्दी को देखा। तत्काल ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लियिे कहा। गाड़ी रूकते ही विधायक अबरीश शर्मा दरवाजा खोलकर बाहर निकले और बदमाशों को ललकारा। गाड़ी से बंदूक भी निकाल ली तो बदमाशों ने विधायक शर्मा के हाथ बंदूक देखी तो पीछे हटने लगे और अपनी कार में बैठकर मौके से भाग निकले।