विभिन्न स्थानों पर यातायात में बाधक हाथ ठेलों को हटाया

ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव के निर्देशन में पिन्टो पार्क पुलिस चौकी से पिन्टो पार्क तिराहा गोलम्बर तक मुख्य मार्गो के दोनो ओर खड़े यातायात मंे बाधक हाथ ठेलो एव अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। मदाखलत नोडल अतिबल सिंह यादव,मदाखलत अधिकारी, शैलेन्द्र चौहान, थाना प्रभारी थाना-मुरार मदन मोहन मालवीय एव यातायात थाना प्रभारी प्रमोद साहू के संयुक्त निर्देशन मे रात्रिकालीन समय तक स्थान, मुरार थाना रोड,खुला सन्तर रोड,अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, अग्रसेन चौराहा खुला सन्तर रोड, रामलीला मैदान रोड, अल्पना टाकीज रोड, बजाज खाना, छः नम्बर चौराहा, सहित विभिन्न स्थानो पर खडे यातायात मे बाधक हाथ ठेलो, फ़ुटपाथी दुकानो, दुकानदारो की दुकानो के बाहर सडक पर रखे स्टैंड बोर्ड,काउंटर, टेबल, लकड़ी के बॉक्सो एव सामानो एव अन्य अस्थाई अतिक्रमण को थाना-मुरार पुलिस, दल (पूर्व/ग्रामीण) एव यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर हटवाया गया साथ ही सामन इत्यादि जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड डीबी सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर रखवाया गया ।