पीएम के आगमन पर सुबह एक घंटे गोला का मंदिर का यातायात रहेगा डायवर्ट

ग्वालियर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आ रहे हैं, आपको बता दें गोले का मंदिर और लक्ष्मणगढ़ पुल समेत आसपास के रास्तों यातायात सुबह एक घंटे के लिये डायवर्ट किया गया है। पीएम सुबह लगभग 11 बजे आयेंगे और इसे ध्यान में रखकर सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच यातायात डायवर्ट रखा गया है।
वीआईपी के एयरफोर्स स्टेशन पर आगमन और वहां से मुरैना जाने के दौरान लक्ष्मणगढ़ पुल से ग्वालियर की तरफ जाने वाले वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। बुधवार को प्रशासन ने कारकेड निकालकर रिर्हसल भी की। प्रोटोकॉल के तहत पीएम के लिये वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था भी रखी गयी है।
यहां डायवर्ट होगा ट्रैफिक
भिंड से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बेहटा चौकी, बड़ागांव पुली से थाटीपुर जाएंगे।
एयरफोर्स से मुरैना जाने वाले भारी वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से निरावली तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे।
गोले का मंदिर चौराहा से डीडी नगर होकर मालनपुर जाने वाले वाहन सूर्य नमस्कार, बड़ागांव पुल से भिंड की ओर जा सकेंगे।
निरावली तिराहा से वायपास होते हुए भिंड, दतिया जाने वाले वाहन निरावली से अटल द्वार, गोले का मंदिर, आकाशवाणी से जा सकेंगे।
मुरार से भिंड जाने वाले वाहन बारादरी से लक्ष्मणगढ़ होकर जा सकेंगे।