कोचुवेली-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का ग्वालियर में होगा ठहराव

ग्वालियर. गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेन में यात्रियों के अतिरिक्त दबाव को कम करने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में रेलवे ने दक्षिण के कोचुवेली से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है जिसका ठहराव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है। ये ट्रेन आगामी 31 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को कोचुवेली स्टेशन से दोपहर सवा दो बजे रवाना होगी। इसके बाद ये इटारसी, भोपाल, बीना, ग्वालियर होते हुए तीसरे दिन-रात 7 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 3 जून तक प्रत्येक सोमवार को नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान करेगी।
कोच्चुवेली से नई दिल्ली आने और जाने के दौरान रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कोल्लम, कायमकुलम , चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, कोट्टायम, एर्नाकुलम (दक्षिण), अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड़ , पोदनूर, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चित्तूर, तिरुपति मेन, रेनीगुंटा, गुडूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, विदिशा, बीना, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा एवं हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर रुकेगी।