ग्वालियर में मतदान करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, किराए और इलाज में 50% तक की छूट

ग्वालियर. ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई संगठनों ने छूट देने की घोषणा की है। मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रबुद्धजनों से हुए संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर व बस ऑपरेटरों ने किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का भरोसा दिया। जो मतदाता अपनी अंगुली पर स्याही का निशान दिखाएंगे, उन्हें आईएमए से जुडे चिकित्सक परामर्श फीस में और नर्सिंग होम व गायनेकोलॉजिस्ट एसोसिएशन से जुडे डॉक्टर इलाज में छूट देंगे। मतदान दिवस 7 मई से 1 हते तक यह छूट दी जाएगी। बस ऑपरेटर्स यूनियन ने मतदान दिवस 7 मई से 10 मई तक किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। अन्य संगठनों ने भी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को प्रोत्साहित करने का भरोसा दिलाया है।
बाल भवन के ऑडिटोरियम में शहर के प्रबुद्धजनों के साथ निर्वाचन में हमारी भूमिका विषय पर सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा, योग, खेल, समाज सेवा व बस ऑपरेटर्स मौजूद थे। संगठनों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिया कि जो लोग वोट डालकर आएंगे, अंगुली पर स्याही दिखाने पर उन्हें छूट देंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में व्यक्तिगत संपर्क सबसे कारगर उपाय है, इसलिए आप सब अपने फोन के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करें।