मतदान का बहिष्कार करेंगे मुरैना के हजारों छात्र- छात्राएं और उनके पैरेंट्स

ग्वालियर. जेयू द्वारा मुरैना के कैलारस और सबलगढ़ के तीन निजी कॉलेजों का सेंटर बीच परीक्षा में 46 से 68 किलोमीटर दूर मुरैना नगर में भेजने से नाराज हैं स्नातक तृतीय वर्ष के हजारों छात्र- छात्राएं और उनके अभिभावक। तीनों कोलेजों में 400 से ज्यादा छात्राएं हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। वो इतनी दूर परीक्षा देने नहीं जा सकती।

जेयू अफसरों की मनमानी के चलते उनके परीक्षा से वंचित होने की स्थिति बन गई है। इसलिए जिन छात्र -छात्राओं का सेंटर अचानक कोसों दूर भेजा है, उनकी और अभिभावकों की मांग है कि ब्लॉक स्तर पर उनकी परीक्षा कराई जाएं। ऐसा नहीं हुआ तो वे लोक सभा चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।