हेलमेट का उपयोग कर रहे दुपहिया वाहन चालकों को खिलाई मिठाई और गुलाब के फूल भेंट किए

ग्वालियर -सड़क सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में जन अभियान परिषद की नगर विकास प्रस्फुटन समिति एवं पुलिस थाना पिछोर के संयुक्त तत्वावधान में पिछोर कस्बे में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चला रहे लोगों को मिठाई खिलाई और उन्हें गुलाब के फूल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही पिछोर बस स्टेण्ड पर लोगों को यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों से कहा गया कि यातायात नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं । हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट हमारे जीवन को सुरक्षा प्रदान करता है।
वाहन चालक समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह, थाना प्रभारी बलजिंदर ढिल्लन, जन अभियान परिषद के डबरा विकासखंड के समन्वयक सोहन सिंह भदौरिया व प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष प्रशांत कुशवाह सहित युवा एवं समाजसेवियों के सहयोग से यह अभियान चलाया गया।