गलती RTO की और सजा भुगते हम, यह नहीं चलेगा

ग्वालियर. परिवहन विभाग के आरटीओ कार्यालय में गुरूवार को वाहनों के रिन्यूवल के लिये टैक्स जमा करने को लेकर विवाद स्थिति में दिन में कई बार बनती बिगड़ती जा रही, वाहन धारकों ने बताया कि पिछले कई दिनों से साइट नहीं खुलने से रिन्यूवल नहीं हो रहा था। इसके लिये चक्कर काटना पड़ रहे थे।
अब रिन्यूवल हो रहा है तो 300 रूपये प्रति माह के हिसाब से पेनल्टी ली जा रही है। जबकि यह गलती वाहन धारकों की नहीं विभाग की थी। इस संबंध में आरटीओ एचके सिंह ने बताया है कि 18 से 28 दिसम्बर तक स्मार्ट चिप से डाटा एनआईसी को ट्रांसफर किया गया था। इससे वाहन ट्रांसफर का काम बंद था। अब वाहनों का ट्रांसफर नियमानुसार एनआईसी के वाहन पोर्टल से हो रहा है।