दुल्हन की सास का स्टेज नगदी, ज्वेलरी और शगुन के लिफाफे से भरा बैग किया पार
ग्वालियर -सिरोल थाना क्षेत्र के डोंगरपुर स्थित एक मैरिज गार्डन मंथन बैंक्वेट में आयोजित शादी समारोह में शातिर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जब पूरा परिवार स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन के साथ यादों को संजोने के लिए फोटो खिंचवाने में व्यस्त था, उसी वक्त अज्ञात चोर ने स्टेज से ही दुल्हन की सास का बैग उड़ा दिया। बैग में आईफोन, हीरे के टॉप्स और नकदी सहित लाखों का सामान था। सिरोल स्टेट के आलोक सक्सेना ने बताया कि रविवार रात उनके बेटे का रिसेप्शन था। रात करीब 9:30 बजे उनकी पत्नी बेला सक्सेना स्टेज पर सोफे पर अपना बैग रखकर फोटो खिंचवाने लगीं। इन्हीं चंद मिनटों में चोर ने बैग पार कर दिया।
फरियादी बोले – ‘सिक्योरिटी व कैमरों में खामी, करीब 5 लाख का हुआ नुकसान’
बैग में 20 हजार रुपए नकद, मेहमानों द्वारा दिए गए शगुन के 12 लिफाफे, कीमती आईफोन और हीरे के गहने रखे थे। फरियादी ने बताया कि बैक्वेट हॉल में सिक्योरिटी की भारी कमी थी और सीसीटीवी कैमरे भी ढंग से नहीं लगे थे। कोई अंजान कैसे अंदर घुस गया, इसका अभी तक कोई वीडियो भी नहीं मिल सका है। करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है।
CCTV फुटेज में सुराग की तलाश
चोरी का पता चलते ही पीड़ित के भतीजे नितिन अग्रवाल ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संदेह है कि चोर मेहमान बनकर या वेटर के वेश में अंदर घुसा था। पुलिस बैंक्वेट हॉल के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।
मोबाइल सफाईकर्मी को मिला
सिरोल थाना प्रभारी गोविंद बागोली ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बैंक्वेट से चोरी हुआ मोबाइल एक सफाईकर्मी को नाका चंद्रबनी क्षेत्र में मिला था, जिसके मालिक से वह पुलिस के पास आ चुका है।