GWALIOR में 400 करोड़ में बनेगा नया एयर टर्मिनल, 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा काम

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है इसके अंतर्गत महाराजपुरा में नया एयर टर्मिनल यानि एयरपोर्ट विस्तार प्रस्तावित है। इसके लिए 27 अगस्त को विधिवत भूमिपूजन के साथ काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। महाराजपुरा में प्रस्तावित नए एयर टर्मिनल का कुछ काम आंशिक रूप से शुरू हो भी चुका है। यह करीब 400 करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसके तैयार होने के बाद ग्वालियर में हवाई यात्रियों की क्षमता रोजाना 1500 यात्रियों की हो जाएगी। इसके अलावा यहां कार्गो विमान व यात्री विमान भी ज्यादा संख्या में खड़े हो सकेंगें। यहां नया पार्किंग एरिया भी बड़ा बनाया जाएगा और स्टाफ के लिए कालोनी भी विकसित की जाएगी।

शनिवार को अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस संबंध में जानकारी दी थी। मुरार जिला अस्पताल में उन्होंने बताया था कि 27 अगस्त को नए एयर टर्मिनल का भूमिपूजन किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित अनेक वरिष्ठ बीजेपी नेता शामिल होंगे। वहीं 27 तारीख से ही यहां से निजी विमान कंपनी की ओर से एयरबस चलाने की भी तैयारी है। इस संबंध में पूरी योजना बना ली गई है जिसको लेकर अंतिम रूप से तैयारी की जा रही है।