अपोलो पर महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

ग्वालियर. अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। महिला की मौत का पता चलते ही परिजन ने हंगामा कर शव को बाहर रखकर चक्काजाम कर दिया। महिला के परिजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में उनकी बेटी के उपचार में लापरवाही की गयी है। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना मंगलवार की शाम की है। हंगाम की खबर लगते ही पुलिस बल घटनास्थल पर जा पहुंचा और समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित परिजन ने कहा है कि वह पुलिस में मामला दर्ज करवायेंगे और साथ ही उनसे अनाप-शनाप बिल लिया गया ह ैवह वापिस कराया जाये। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर आक्रोशित परिजन और रास्ते से हटे हैं।

डबरा में चीनौर रोड लक्ष्मण पूरा वार्ड नंबर-4 में रहने वाली 37 वर्षीय पिंकी प्रजापति पत्नि जीतू प्रजापति की मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हुई है। पिंकी के भाई हाकिम प्रजापति ने बताया कि उनकी बहन को पीलिया और पथरी की शिकायत थी। जिसके चलते उसे सोमवार को अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हॉस्पिटल वालों ने इलाज के लिए 5 लाख रुपए जमा कराए थे साथ ही आठ बोतल खून भी मंगवाया था। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनकी बहन की मौत हो गई। पिंकी की मौत सोमवार रात को ही हो गई थी लेकिन डॉक्टर उसे फिर भी पैसा बनाने के लिए भर्ती किए रहे। जब भी हम पिंकी को देखने बेड पर जाते थे तो डॉक्टर हमें वहां से निकाल देते थे लेकिन आज सुबह हमसे कह दिया कि उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है और अभी उसकी सांस चल रही है उसे सरकारी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कर दो। लेकिन हमने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पिंकी की ढाई साल की बच्ची है हमारी मांग है कि हमारा जो भी खर्चा हुआ है वह अस्पताल वापस कर बच्ची के लिए भी मुआवजा दे।