मुरैना में आग से 800 बीघा की गेहूं फसल राख, ढाई करोड़ से ज्यादा का नुकसान

भिंड और ग्वालियर जिले की सीमा पर बसे मुरैना के सिलगिला गांव के खेतों में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। इससे लगभग 800 बीघा में खड़ी गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गई। आग से ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

आग की सूचना मिलते ही अंचल के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पूरे अमले को लेकर गांव में पहुंच गए और पीड़ित किसानों को ढांढस बंधाया और कहा कि जल्द सर्वे कराकर नुकसान का मुआवजा किसानों को दिलाएंगे। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे भिंड के एंडोरी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के खेतों में आग लग गई। चिलचिलाती धूप और लपटों कारण यह हवा के साथ ऐसी फैलती गई कि मुरैना जिले के सिलगिला गांव के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

ग्वालियर, भिंड के अलावा मालनपुर इंडस्ट्री एरिया के अलावा कई फैक्ट्रियों की फायर ब्रिगेड मशीनें बुलाई गईं। करीब 15 फायर ब्रिगेडों ने तीन घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत में आग पर काबू किया, लेकिन तब तक आग ढाई किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में खड़ी फसलों को जलाकर राख कर चुकी थी।