आज नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम हुआ नाम

नर्मदापुरम. मां नर्मदा के जन्मोत्सव के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है। मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं। नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी साज-सज्जा की गई है। नर्मदा जयंती का मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को होगा। प्राचीन नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

शाम को जलमंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह, मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन, आरती करेंगे। इसके बाद नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाया जाएगा। इससे पहले सोमवार शाम को नर्मदापुरम कमिश्नर माल सिंह, डीआईजी जेएस राजपूत, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉ. गुरकरन सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने सर्किट हाउस से सेठानी घाट जलमार्ग पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

सुंदरता व सजावट देखने पहुंचे शहरवासी

सेठानी, कोरी, पर्यटन घाट सहित सभी घाटों को रोशनी लगाकर और रंगरोगन कर सजाया गया है। सोमवार शाम को सेठानी घाटों की सुंदरता और सजावट देखने के साथ ही मां नर्मदा का पूजन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लोंगों ने इस सुंदरता को अपने कैमरे में कैद किया।