900 लोगों को निकालने वाले विशाल गर्ग से नाराज कंपनी! 3 बड़े अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

न्यूयॉर्क. जूम कॉल (Zoom Call) पर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg) की कंपनी Better.com में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. खबर है कि कंपनी के तीन बड़े अधिकारियों ने पद छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि अभी और भी अधिकारी कंपनी को अलविदा कह सकते हैं. इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकालने वाले गर्ग की जमकर आलोचना हो रही है. मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हुआ था, जिसके बाद खुद गर्ग को सामने आकर माफी मांगनी पड़ी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Better.com के हेड ऑफ मार्केटिंग मेलेनी हान, हेड ऑफ पब्लिक रिलेशन्स तान्या गिलोगली, वीपी ऑफ कम्युनिकेशन्स पैट्रिक लैनिहान ने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, तीनों ने अभी तक मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कहा जा रहा है कि इसके बाद कंपनी के और भी अधिकारी त्यागपत्र दे सकते हैं. मामले के जानकार एक शख्स ने द डेली बीस्ट को बताया, ‘यह इस्तीफे की पहली लहर है और कंपनी अभी और की उम्मीद कर रही है.’

सॉफ्टबैंक समर्थित इस कंपनी ने वीडियो कॉल के जरिए अपने करीब 9 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद से ही सीईओ गर्ग लोगों के निशान पर आ गए थे. बाद में उन्होंने इसे अपनी गलती बताया था. गर्ग ने मंगलवार कहा था, ‘मुझे एहसास हुआ कि जिस तरह से मैंने यह समाचार जारी किया उसने मुश्किल हालात को और बुरा बना दिया.’

सीईओ ने कंपनी के प्रदर्शन का हवाला देकर अमेरिका और भारत में कर्मचारियों को निकाला था. जूम कॉल के दौरान उन्होंने कहा था, ‘यह वह खबर नहीं है, जिसे आप सुनना चाहते हैं… अगर आप इस कॉल पर हैं, तो आप उस दुर्भाग्यशाली समूह का हिस्सा है, जिसे निकाला जा रहा है. यहां आपका रोजगार प्रभावी रूप से तुरंत खत्म किया जा रहा है.’ कंपनी की शुरुआत साल 2016 में न्यूयॉर्क में हुई थी.