Mercedes की यह है हैचबैक कार देश में सबसे फास्ट 4े सेकेेण्ड में 100 की स्पीड

नई दिल्ली. Mercedes-AMG A 45 S 4MATIC+ में कंपनी ने 4 सिलेण्डर वाला टर्बोचार्ज इंजन दिया है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे अधिक पॉवरफुल टर्बोचार्ज इंजन है। 2.0 लीटर का यह पेट्रोल इंजन 421 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 500एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी की इस कार की लांचिंग के बाद एएमजी लाइन में कुल 5 कार हो गयी है।

Mercedes-Benz ने AMG प्रॉडक्ट लाइन के तहत अपनी नई मर्सडीज एएमजी ए45 एस 4मेटिक प्लस लांच की है। कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे तेज हैचबैक कार है। महज 3.9 सकेेण्ड में यह 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 270 किमी प्रति घंटा है।