आज शहर के 20 और ग्रामीण के 4 केंद्रों पर 12600 को टीके लगाने का लक्ष्य

ग्वालियर. चार दिन से रूका टीकाकरण अभियान सोमवार को चलेगा, जिले में इसके लिए 24 केंद्र बनाए गए है। शहर के 20 और ग्रामीण क्षेत्र के 4 केंद्रों पर कुल 12600 लोगों को टीके लगाने का टारगेट रखा गया है इसमें कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज 12420 लोगों एवं को-वैक्सीन का 180 लोगों को दूसरा डोज लगाया जाएगा। टीके लगवाने के लिए लोगों ने शनिवार और रविवार को कोविड एप पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करा लिया है। शाम 4 बजे के बाद बची हुई डोज का आकलन कर उपस्थित लोगों को टोकन वितरित कर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर टीके लगाए जा सकेंगे।

शहर में यहां लगेंगे टीके

जयारोग्य चिकित्सालय, जीवाजी क्लब, सिविल अस्पताल हजीरा व हेमसिंह की परेड, रेलवे हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय मुरार, मिलिट्री हॉस्पिटल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स, कैट जीवायएमसी क्लब, एजी ऑफिस डिस्पेंसरी, जीवाजी यूनिवर्सिटी, थाटीपुर डिस्पेंसरी, डीडीनगर डिस्पेंसरी, एसएमसी एयर फोर्स स्टेशन, केवी 2 एयर फोर्स स्टेशन, प्रेस्टीज कॉलेज डीडीनगर, बिस्मिल भवन जोन-5 बहोड़ापुर जोन-1, मानसिक आरोग्यशाला व लूटपुरा जोन-3 में बने टीकाकरण केन्द्र पर कोविशील्ड के प्रथम व द्वितीय डोज लगाए जाएंगे साथ ही जयारोग्य चिकित्सालय व सिविल हॉस्पिटल हजीरा पर को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।

इन 4 केंद्रों पर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन

सिविल अस्पताल डबरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार और हस्तिनापुर में भी टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।