IRCTC घोटाला : तेजस्‍वी यादव और राबड़ी देवी को मिली ज़मानत

आईआरसीटीसी घोटाले  मामले में दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को जमानत दे दी है. सभी को एक लाख जमानती बॉन्‍ड और निजी मुचलके पर ये जमानत दी गई है. गौरतलब है इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव को समन जारी किया गया था

सीबीआई ने सुनवाई के दैरान कोर्ट ने आरोपियों के वकील को जमानत अर्जी की कॉपी सीबीआई को देने को कहा. सुनवाई के दौरान तेजस्‍वी यादव अपनी मां राबड़ी देवी के बगल में ही बैठे रहे. कॉपी देखने के बाद कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी. सीबीआई ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. इस मामले में पहले से ही आठ लोगों के नाम दर्ज थे, जिसमें 6 अन्य नाम भी जोड़े गए हैं. आईआरसीटीसी घोटाले मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है. तेजस्वी यादव के खिलाफ पहली बार चार्जशीट फाइल की गई है.