अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, PM मोदी ने लिखी ये बात

अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में करीब 35,000 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मध्य जनवरी में यह संख्या करीब आठ लाख थी.

60 साल के बराक ओबामा हाल ही में हवाई में लंबा समय बिताने के बाद वॉशिंगटन डीसी लौटे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के बाद बराक ओबामा दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो कोरोना संक्रमित हुए हैं. डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे, हालांकि उस वक्त कोरोना वैक्सीन अधिकतर लोगों के लिए उपलब्ध नहीं थी.

बता दें कि अमेरिका में अब सिर्फ 2 फीसदी ही आबादी ऐसी हो हाई कम्युनिटी लेवल के दायरे में जबकि बाकी के लोग या तो कम या भी मीडियम लेवल में हैं.

सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार 75.2 फीसदी अमेरिकी वयस्क कोरोना की वैक्सीन की सभी डोज ले चुके हैं, जबकि 47.7 फीसदी ने बूस्टर डोज लगवा ली है. फरवरी में ही सीडीएस ने घर में मास्क पहनने में राहत दी थी.