भवानीपुर से टीएमसी विधायक शोभन देव का इस्तीफा, ममता यहां से लड़ सकती है चुनाव

कोलकाता. बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से चुनाव हारने वाली ममता बनर्जी के लिए सीट खाली हो गई है। भवानीपुर सीट से चुनाव जीतने वाले तृणमूल विधायक शोभन देव चटर्जी ने इस्तीफा दे दिया है। अब ममता बनर्जी यहां से चुनाव लड़ सकती है क्यों कि उनकी पारंपरिक सीट रही है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी तृणमूल छोड़कर भाजपा में गए शुभेंदु अधिकारी से हारी थी। इस स्थिति में उन्हें सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए 6 महीने के भीतर किसी सीट से विधायक का चुनाव जीतना होगा।


शोभन देव ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं सीएम की सीट पर खड़ा हुआ था और जीत गया। मैं अब इस सीट से रिजाइन कर रहा हूं ताकि ममता इलेक्शन लड़ें और सीएम की सीट पर बनी रहें। ये पार्टी का फैसला है और इसका पालन करना मेरा कर्तव्य है। पार्टी के साथ ये मेरा भी निर्णय है। इस्तीफा देने के बाद शोभन देव खरदाह सीट से उपचुनाव लड़ सकते है। टीएमसी नेता काजल सिन्हा की मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी।