डॉ. दिनेश उदेनिया दतिया के मेडीकल कॉलेज के डीन का पदभार संभालते ही बोले 750 बिस्तरों अस्पताल चालू करना ही मेरी प्राथमिकता

दतिया गुरुवार को डॉ प्रोफेसर दिनेश उदेनिया जो कि गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में, न्यूरोलोजी के विभागाध्यक्ष भी हैं ने मेडिकल कॉलेज दतिया के नवीन अधिष्ठाता के रूप ने प्रभार ले लिया, इस दौरान बिभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने उनका स्वागत किया, और सभी से नवीन अधिष्ठाता ने परिचय लिया।

इस दौरान डॉ उदेनिया ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मेडिकल कॉलेज दतिया का अलग से 750 बिस्तरों का अस्पताल खोलना है, इसके साथ 2 एमसीआई के नियमानुसार चिकित्सकों की कमी को पूर्ण करना है।

डॉ उदेनिया ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात महाविद्यालय का मुआयना किया तत्पश्चात नवीन ओपीडी एवं कोविड वार्ड का भी मुआयना किया। डॉ उदेनिया ने दतिया में न्यूरोलॉजी सुओरस्पश्लिटी ओपीडी चालू करवाने की भी बात कही। इस दौरान सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अस्पताल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ अर्जुन सिंह, डॉ स्वेता यादव, डॉ सचिन यादव, डॉ प्रवीण टेगोर एबं डॉ हेमंत जैन इत्यादि उपस्थित रहे।