ग्वालियर में सिंधिया ने की विकास कार्यो की समीक्षा, ग्वालियर को बनाना होगा इंदौर जैसा मॉडल

ग्वालियर में स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाना होगा। इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर में भी स्वच्छता के कार्य हो, इसके लिये इंदौर मॉडल का अधिकारी अवलोकन करे और उसको जमीनी स्तर पर उतारने का काम करें। स्वच्छता के कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेकर ग्वालियर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम युद्ध स्तर पर चलाई जाए। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

66 वार्डों में जनप्रतिनिधियों को भी स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंपी जाए

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि स्वच्छता में अगर इंदौर लगातार नंबर 1 आ रहा है तो ग्वालियर को भी प्रथम पंक्ति में लाने के लिये हमें पुरजोर प्रयास करने की आवश्यकता है। इंदौर में स्वच्छता के लिये किए जा रहे कार्यों का अनुशरण करते हुए हमें ग्वालियर में भी वही कार्य करना होगा। स्वच्छता के कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेते हुए जनप्रतिनिधियों को भी जवाबदेही स्वीकार करनी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 66 वार्डों में जनप्रतिनिधियों को भी स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंपी जाए। इस कार्य में सभी दलों के लोगों का सहयोग भी लिया जाए। प्रत्येक वार्ड को चार भागों में बांटकर चार जनप्रतिनिधियों को जवाबदारी सौंपें। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में 10–10 लोगों की टोली भी स्वच्छता के कार्य के लिये बनाई जाए। जनप्रतिनिधि अपनी टोली के साथ वार्ड में जाकर स्वच्छता के कार्य को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करे और जन जागृति का कार्य भी किया जाए।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
हस्तशिल्प सेंटर का हो निर्माण
थीम रोड़ का कार्य शीघ्रता से करें पूर्ण
एक हजार बिस्तर का निर्माण
लिंक रोड़ निर्माण
जेसी मिल के निवासियों को पट्टे का वितरण
चंबल परियोजना
जीवाजी मेडीकल कॉलेज
रेलवे स्टेशन जीर्णोद्धार
पश्चिम बाईपास
ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना
मार्क हॉस्पिटल
डीआरडीओ
एलीवेटेड रोड़
महाराज बाड़ा का सौंदर्यीकरण
स्टोन पार्क निर्माण
इंटर स्टेट बस टर्मिनल शामिल हैं