सिंधिया के आग्रह पर 4 सड़कों के लिए 514.68 करोड़ की राशि स्वीकृत,स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाला एलीवेटेड रोड़ भी शामिल

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आग्रह पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग ने 4 सड़कों के लिए 514.68 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इसमें स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाला एलीवेटेड रोड़ भी शामिल हैं। इस एलीवेटेड रोड के लिए केंद्र सरकार ने 406.35 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इस राशि के स्वीकृत हो जाने से बहुप्रतिक्षित एलीवेटेड रोड़ बनाने में मामले में आ रही पैसों की कमी दूर हो जाएगी इसके साथ ही तीन अन्य सड़कों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इन तीन सड़कों के लिए 108.33 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखा था

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 21 सिंतबर 2021 एवं 21 अक्टूबर 2021 को इन चार सड़कों को स्वीकृत करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को पत्र लिखा था। इस पत्र के साथ ही उनसे राशि की मांग की गई थी। इसमें चिनौर करहिया रोड़ कराहिया से भितरवार तक की 32.80 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के लिए 82.04 करोड़ रुपये की मांग की थी। इसमें से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग ने 74.81 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इसी प्रकार चिटौली से रानीघाटी रोड़, देवरी तिराहा, भितरवार से नरवर एवं रानीघाटी मंदिर के लिए 11.60 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए 30.54 करोड़ रुपये की राशि मांगी थी, इसमें से केंद्र सरकार ने 28.53 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है।

एलीवेटेड रोड़ के प्रथम फेज के लिए 447 करोड़ रुपये की राशि मांगी

इसी प्रकार डबरा से पिछोर रोड लंबाई 4.70 किलोमीटर के लिए 4.88 करोड़ रुपये की राशि मांगी थी, इसमें से 4.99 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्वालियर में बनने वाले एलीवेटेड रोड़ के प्रथम फेज के लिए 447 करोड़ रुपये की राशि मांगी थी इसमें से 406.35 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है।