ग्वालियर में 1242 नए कोरोना संक्रमित व 28 की मौत

ग्वालियर. मंगलवार को ग्वालियर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है अभी तक के संक्रमित और मौत के सभी आंकड़ों के रिकॉर्ड टूटे है। मंगलवार को ग्वालियर में रिकॉर्ड 1242 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। जो एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा है इसके साथ ही मंगलवार को 28 संक्रमित की मौत हुई है। इन 28 मौत के बाद ग्वालियर में कुल मौत का आंकड़ा 400 पार कर गया है। हकीकत में यह आंकड़े काफी डराने वाले है। लगतार मौत हो रही है पर जिला प्रशासन अपने स्तर पर जिले के अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य तरह के इंतजामों में लगा है। लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। मंगलवार रात को कलेक्टोरेट में रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए भीड़ लगी और सोशल डिस्टेंसिंग टूटी है।

इनकी हुई मौत

मंगलवार को 28 लोगों की मौत हुई जिनका अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में कोविड गाइडलाइन के आधार पर किया गया। 84 वर्षीय प्रेमादेवी, 58 वर्षीय जैतून पत्नी रसूल खान, 72 वर्षीय जायदा बेगम पत्नी नाजिर खान, 68 वर्षीय कृष्णदत्त पाठक पुत्र घनश्याम पाठक निवासी टेकनपुर, अजय खटीक पुत्र रामलाल, 43 वर्षीय उमा वर्मा पत्नी मनोज वर्मा निवासी मुरैना, राजाराम पुत्र ज्याला प्रसाद, 74 वर्षीय अवतार पत्नी संधु सिंह व अन्य की मौत हुई है और यह सभी हाल ही में संक्रमित आए थे।