ग्वालियर में संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगाने लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू, जल्दी बाजार बंद करने पर भी बन रही राय

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने ग्वालियर में जल्द लागू हो सकती हैं बंदिशें। सहालग को लेकर बाजारों में बढ़ रही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए क्राउड मैनेजमेंट पर जोर दिया जा रहा है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह हुई अफसरों, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ व्यापारियों की बैठक में भी पाबंदियों की बाद उठी थी।

स्कूल-कोचिगों पर प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं

बैठक में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी VC के जरिए शामिल हुए हैं। आने वाले दो से तीन दिन में ग्वालियर में वीकेंड कर्फ्यू, बाजार 8 बजे तक बंद करने की पाबंदी लागू की जा सकती है। बाजारों में रोको टोको अभियान और सख्ती बरतने पर भी जोर दिया जा सकता है। साथ ही स्कूल-कोचिगों को लेकर भी प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। व्यापारियों, जनप्रतिनिधियांे व अफसरों ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं। जिसके आधार पर यह निर्णय लिए जाएंगे।