ग्वालियर में टारगेट पूरा करने घरों में घुसा अमला, कर्मचारियों ने पकड़कर लगा दी सुईं

ग्वालियर में कलेक्टर के फांसी पर लटका दूंगा बयान के बाद वैक्सीनेशन में जुटा स्टाफ खौफजदा है। ऐसे में टारगेट पूरा करने में अब अमला अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है इसलिए अब जो लोग कई बार फोन करने के बाद भी टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे है तो उनके घर पर खुद कर्मचारी पहुंच रहे हैं। यहां पर टीका लगाने से इंकार करने पर जबरिया वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।

जबरिया टीका लगाया जा रहा

जानकारी के अनुसार ग्वालियर में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर कलेक्टर खासे नाराज है। गत रोज डबरा में मीटिंग के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई साथ ही चेतावनी दी थी कि चाहें पहाड़ चढ़ो या कुछ भी करो वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा होना चाहिए। इस चेतावनी का असर अब दिखाई देने लगा है। कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्रों से निकलकर अब सीधे घरों में पहुंच रहे है। जिन लोगों ने पहली या दूसरी डोज नहीं लगवाई है उनको पहले समझाया जा रहा है, और नहीं मानने पर जबरिया टीका लगाया जा रहा है। भदरौली में टीकाकरण का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भदरौली में बुजुर्ग ओमप्रकाश कुशवाह टीका लगवाने को तैयार नहीं थे, इसके बाद स्वजनों की मदद से कर्मचारियों ने बुजुर्ग को पकड़कर टीका लगा दिया। हालांकि बुजुर्ग इस दौरान कर्मचारियों को जमकर कोसते रहे लेकिन कर्मचारियों ने इसकी चिंता नहीं की।