ग्वालियर, भोपाल, इंदौर व जबलपुर में 2000 बिस्तर के कोविड अस्पताल बनेंगे, 3 माह तक गरीबों को फ्री राशन-शिवराजसिंह

ग्वालियर. कोरोना पर शिवराज सरकार ने सोमवार को बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4 बड़े शहरों ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 2000 बेड के कोविड अस्पताल खोले जाएंगे। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं से मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर के मौजूदा अस्पतालों में भी बेड की संख्या 4000 से बढ़ाकर 6000 करने का निर्देश दिया है। शिवराज सरकार ने गरीबों (बीपीएल कार्ड धारकों) को 3 माह तक फ्री राशन देने का भी फैसला किया है। सीएम ने यह निर्णय सोमवार को प्रदेश के कलेक्टरों के साथ बैठक में लिया।

आर्मी के अस्पतालों में मिलेंगे 430 बेड

प्रदेश में आर्मी और केंद्रीय संस्थानों के अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का इलाज होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की इसके बाद सीएम ने सुदर्शन कोर कमांडर अतुल्य सोलंकी और बिग्रेडियर आशुतोष शुक्ला के साथ बैठक की। जानकारों के अनुसार आर्मी भोपाल, जबलपुर, सागर और ग्वालियर में अपने अस्पतालों में 430 बेड कोरोना मरीजों के लिए देने को तैयार है। इनमें से भोपाल में 150, जबलपुर में 100, सागर में 40 और ग्वालियर में 40 बेड की व्यवस्था की जाएगी, आर्मी इसके लिए अपना पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध कराएगी।