ग्वालियर में भोपाल से 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन आए
कोरोना संक्रमितों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है रविवार को भोपाल से विशेष विमान से 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन ग्वालियर पहुंचाए गए है। अब इनको ग्वालियर जिले के स्टोर में रखवा दिया गया है। यह इंजेक्शन निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत निजी अस्पतालों को भी उपब्लध कराए जाएंगे।
एमआरपी से अधिक रेट चार्ज करने पर होगी कार्रवाई
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र सिंह ने इस इंजेक्शन के लिए निर्देश जारी किए है। कलेक्टर ग्वालियर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिस एमआरपी पर डीलर से अस्पताल वाले यह इंजेक्शन खरीद रहे है उसी रेट पर मरीज को भी मिले, यदि कोई भी हॉस्पिटल के एमआरपी से ज्यादा रेट चार्ज करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।